The Duniyadari :कोरबा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नकटीजंगल में मंगलवार देर शाम एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह शव नकटीखार गांव से सटे एक पिकनिक स्पॉट के पास देखा गया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल की सूक्ष्म जांच कर रही है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से सूचना साझा की जा रही है।
कोरबा नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) श्री भूषण एक्का ने बताया कि युवक की शिनाख्त के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ भी जारी है।
पुलिस मामले की सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है।