नक्सलियों की जनअदालत में आदिवासी युवक की हत्या, तिरंगा फहराया था

22

The Duniyadari: कांकेर जिले के बिनागुंडा गांव में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर आदिवासी युवक मनेश नरेटी की हत्या कर दी। इस घटना की वजह अब सामने आई है, जिसमें पता चला है कि मनेश ने 15 अगस्त को नक्सलियों के स्मारक में तिरंगा फहराया था और भारत माता के जयकारे लगाए थे। इससे बौखलाकर नक्सलियों ने मनेश की हत्या की।

– *नक्सली जनअदालत:* बिनागुंडा गांव में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर मनेश नरेटी को मौत की सजा सुनाई।

– *तिरंगा फहराने की घटना:* मनेश ने 15 अगस्त को नक्सलियों के स्मारक में तिरंगा फहराया था और भारत माता के जयकारे लगाए थे।

– *नक्सलियों की बौखलाहट:* इस घटना से बौखलाकर नक्सलियों ने मनेश की हत्या कर दी।

– *क्षेत्र में दहशत:* इस घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।