नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने तीन आईईडी किया निष्क्रिय

2

The Duniyadari : नारायणपुर:छोटेडोंगर क्षेत्र के घने और अतिसंवेदनशील जंगलों में सुरक्षा बलों ने आज एक अहम अभियान चलाते हुए नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी। माड़ीन नदी किनारे पदबेड़ा पगडंडी मार्ग पर लगाए गए तीन आईईडी बमों को जवानों ने समय रहते ढूंढ निकाला और निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस को मिली खुफिया जानकारी में बताया गया था कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की टीम को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से मार्ग में विस्फोटक लगाकर जाल बिछाया है। सूचना की पुष्टि होने पर तुरंत संयुक्त अभियान की रूपरेखा तैयार की गई।

इस ऑपरेशन में ओरछा स्थित आईटीबीपी की 29वीं वाहिनी, नारायणपुर से आए बम निरोधक दस्ता, छोटे डोंगर थाना पुलिस और आईटीबीपी डॉग स्क्वॉड की टीम शामिल रही। संयुक्त दल ने क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया और तीनों आईईडी को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार, समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।