नक्सलियों ने की आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या

0
14
Oplus_131072

The Duniyadari:बीजापुर- नक्सलियों ने एक और कायराना हकरत करते हुए बीजापुर अंतर्गत बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव की रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका लक्ष्मी की निर्मम हत्या कर दी। नक्सली सीधे लक्ष्मी के गांव, घर पहुंचकर उसे घर से बाहर निकाला और उसके बेटे के सामने ही धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

इस दौरान जब लक्ष्मी के बेटे ने बीच बचाव करना चाहा तो नक्सलियों ने उसके साथ भी मारपीट की। बता दें कि घटनास्थल शुक्रवार रात की है। नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले को अपने अधीन लेकर विवेचना आरंभ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।