नगर निगम सभा में “थूक” पर हंगामा,भाजपा के सभी पार्षदों ने किया विरोध, सभापति से माँगा फुटेज

0
85

The duniyadari जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर नगर निगम सदन में “थूक” पर बवाल मच गया है। निगम सदन में चल रही बजट बैठक में कांग्रेसी पार्षद हीरा शफीक के थूक लगाकर पन्ने पलटने का मामला गरमा गया है। बीजेपी पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए सभापति से वीडियो फुटेज मांगा है।

बता दें कि नगर निगम सदन में 15 अरब का बजट बहुमत से पारित कर दिया गया। बजट पारित होने के पहले थूककांड को लेकर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी पार्षदों ने थूक लगाकर शिकायत आवेदन को पढ़ने और आसंदी को सौंपने पर आपत्ति जताई है। निगम सभापति से कांग्रेसी पार्षद की करतूत का वीडियो फुटेज भी मांगे है। सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्षद हीरा शफ़ीक अपने शिकायत आवेदन के हर एक पन्ने को थूक लगाकर पलटते दिख रहे है। बीजेपी पार्षदों ने इस मामले में आपत्ति जताई है वहीं कांग्रेसी पार्षद कल से अनिश्चितकाल धरने पर बैठे है।