Friday, March 29, 2024
Homeदेशनड्डा के पास रहेगी कमान या बीजेपी को मिलेगा नया कप्तान? 48...

नड्डा के पास रहेगी कमान या बीजेपी को मिलेगा नया कप्तान? 48 घंटे बाद PM मोदी लेंगे फैसला

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 जनवरी को दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर में होगी. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत पार्टी के लगभग 350 नेता इस बैठक में शरीक होंगे. 17 जनवरी को पीएम मोदी के भाषण के साथ बैठक का समापन होगा.

चुनावी तैयारियों पर होगी चर्चा

इस साल होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में बुलाई गई है. सोमवार दोपहर 4 बजे दिल्ली में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बैठक शुरू होगी. बैठक की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण से होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.

नड्डा को मिल सकता है एक्सटेंशन

कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. मुमकिन है कि जेपी नड्डा को लोकसभा चुनाव तक विस्तार दिया जाए. हालांकि इस पर अंतिम फैसला पीएम मोदी ही लेंगे.नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है और संगठन चुनाव न होने के कारण उन्हें अगले लोकसभा चुनाव तक अध्यक्ष बने रहने को कहा जा सकता है. कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक, आर्थिक प्रस्तावों के अलावा जी-20 सम्मेलन से जुड़े कार्यक्रमों और उनमें बीजेपी सांसदों, विधायकों एवं कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर चर्चा होगी.

हो सकता है कि G-20 से संबंधित एक प्रस्ताव भी पारित हो. इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों पर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाषण दे सकते हैं. इसके अलावा संगठनात्मक विषयों पर चर्चा होगी, जिनमें लोकसभा की 160 कमजोर सीटों पर प्रस्तावकों की तैनाती संबंधित प्रगति पर चर्चा भी शामिल है.

पार्टी पदाधिकारियों की होगी बैठक

कार्यकारिणी की बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी. इससे पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पिछले साल हैदराबाद में हुई थी. तब से अब तक की संगठन गतिविधियों का जायजा भी लिया जाएगा. आने वाले समय में होने वाले संगठन संबंधित कार्यक्रमों और गतिविधियों की तैयारियों पर चर्चा होगी.

मंगलवार 17 जनवरी शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ बैठक खत्म हो जाएगी. कार्यकारिणी में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक भी होगी. 16 जनवरी को सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय में ये बैठक हो, जिसकी अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे. ये बैठक दोपहर 2 बजे तक चलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments