नतीजों से एक दिन पहले CM बघेल ने लिखा PM मोदी को पत्र, की ये बड़ी मांग

0
233

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच महादेव बेटिंग एप ने राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दीं. इसमें सीएम भूपेश बघेल का नाम भी सामने आया और इसी के साथ बीजेपी ने उन्हें साधना शुरू कर दिया. वहीं, कुछ समय बाद सट्टा एप के मुख्य आरोपी ने दावा किया कि उसने किसी नेता को कोई पैसे नहीं भेजे थे. इसके बाद से कांग्रेस की बारी थी बीजेपी पर हमलावर होने की.

 

वहीं, अब चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर चर्चाओं का बाजार और भी गर्म कर दिया है. उन्होंने इस पत्र के जरिए पीएम से ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार पर बैन लगाने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने चिट्ठी में लिखा है, ‘पत्र लिखकर ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, एपीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूआरएल इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए.’