The Duniyadari :
सिटी कोतवाली क्षेत्र के फोकट पारा मोहल्ले के पास हसदेव नदी किनारे एक नवजात कन्या शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ बच्चों ने नदी तट पर एक गठरी पड़ी देखी। जिज्ञासा वश जब उन्होंने उसे खोला तो अंदर चादर में लिपटा नवजात शिशु दिखाई दिया। शिशु का जन्म पूर्णकाल से पूर्व होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, उसके साथ नाल में कटर मशीन फंसी हुई पाई गई, जिससे यह संदेह गहरा गया कि शिशु को जन्म के तुरंत बाद ठिकाने लगाया गया है।
घटनास्थल पर ए.पी. डायग्नोस्टिक सेंटर, कटघोरा का थैला भी मिला है। इस आधार पर पुलिस जांच कर रही है कि क्या इसका संबंध सेंटर से है या फिर किसी अन्य कारणवश इस तरह की घटना घटी।
स्थानीय नागरिकों ने इस प्रकरण को अत्यंत संवेदनशील और निंदनीय बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फोकट पारा और इंदिरा नगर इलाके में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और गहन चर्चा बनी हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को बरामद किया और मामले की गहन जांच प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण की हर बारीकी से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।