नया साल शुरू होते ही महंगाई की मार, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 111 रुपये तक महंगा

12

The Duniyadari : रायपुर/दिल्ली। वर्ष 2026 की शुरुआत आम लोगों और कारोबारियों के लिए राहत की बजाय झटके के साथ हुई है। नए साल के पहले ही दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 1 जनवरी 2026 से देशभर में 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है, जबकि 14 किलो घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस रखे गए हैं।

कंपनियों की ओर से की गई इस बढ़ोतरी के बाद बड़े महानगरों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 111 रुपये तक महंगा हो गया है। राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1580.50 रुपये की जगह 1691.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसके दाम 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये हो गए हैं। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1531.50 रुपये से बढ़कर 1642.50 रुपये और चेन्नई में 1739.50 रुपये से बढ़ाकर 1849.50 रुपये कर दी गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले दिसंबर 2025 की शुरुआत में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में राहत दी गई थी। उस समय दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये, जबकि मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये की कटौती की गई थी। नवंबर 2025 में भी लगातार कीमतें घटाई गई थीं, जिससे होटल, रेस्टोरेंट और छोटे कारोबारियों को कुछ राहत मिली थी।

लेकिन नए साल के पहले ही दिन हुई इस बढ़ोतरी ने एक बार फिर महंगाई का दबाव बढ़ा दिया है। खासकर होटल, ढाबा और फूड इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों पर इसका सीधा असर पड़ना तय माना जा रहा है।