एम सी बी। दिसम्बर जनवरी के कड़कती ठंड से बचने के लिए जन समर्पण सेवा की भावना के साथ राधेश्याम खेड़िया सेवा संस्था मनेन्द्रगढ़ द्वारा असहाय और जरूरतमंदों को नये कम्बल का वितरण प्रतिदिन अलग अलग दिन अलग अलग स्थानों में किया जा रहा है। जनसेवा करने का संकल्प लेकर राधेश्याम खेड़िया सेवा संस्था द्वारा गरीब,असहाय, और जरूरतमंद लोग जो खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे है ऐसे लोगों को ठंड से बचने के लिये कम्बल का वितरण किया जा रहा है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी श्रीमति राजकुमारी अग्रवाल, समाजसेवी कैलाश खेड़िया, श्रीमती सरोज खेड़िया और विकास खेड़िया के द्वारा भी जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया गया।
आपको बता दें की दिसम्बर के आते ही ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सुबह आंख खुले तो चारों तरफ धुंध और कोहरे की चादर छाई मिलती है और रात को भी नजारा बदलने का नाम नहीं लेता।
धरती की गोद ही जिनका घर है। क्या ऐसे लोगों के लिए भी हमारे पास कोई सलाह है। वर्तमान में जिनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हैं वो अपने लिए गर्म कपड़े कहां से लायें।
असहाय लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए राधेश्याम खेड़िया सेवा संस्था मनेन्द्रगढ़ के द्वारा ठंड में जरूरतमंदों को सहायता करने के उद्देश्य से कम्बल वितरण किया जा रहा है। 15 दिनों में मनेन्द्रगढ़ शहर के विभिन्न स्थानों में ठंड से ठिठुरते लगभग 600 से अधिक जरूरतमंदों लोगों को कम्बल का वितरण किया गया है।