नवगठित जिला सक्ती के शुभारंभ अवसर पर CM का रोड शो…सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की आकर्षक झांकी…

275

सक्ती। नवगठित जिला सक्ती के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री रोड में शामिल हुए। रोड शो के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की आकर्षक झांकी तैयार की गई है।

बता दें कि आज मुख्यमंत्री काफिला के साथ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित चलित झांकी भी साथ चल रही है। इसमें जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मत्स्य बीज संचयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, समन्वित कृषि प्रक्षेत्र, स्वच्छ भारत मिशन आदि की चलित आकर्षक झांकियां द्वारा प्रदर्शित की जा रही है।