नववर्ष व मकर संक्रांति पर बिल्हा में निःशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा शिविर, 108 मरीज लाभान्वित

4

The Duniyadari :बिल्हा। नव वर्ष एवं मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर स्वस्थ भारत-समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत संजय मेडिकल हाल बिल्हा एवं लायंस क्लब एवरेस्ट (क्लब नंबर 096456) के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा, बीएमडी जांच एवं मधुमेह रक्त शर्करा जांच शिविर का आयोजन मंडी रोड स्थित संजय मेडिकल हाल परिसर में किया गया।

इस शिविर में स्त्री, पुरुष एवं बच्चों सहित कुल 108 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर के दौरान 81 लोगों की अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) की निःशुल्क जांच तथा 63 मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा जांच की गई। बीएमडी जांच दिल्ली से आए टेक्नीशियन सुनील मल्होत्रा द्वारा की गई।

शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित, छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध नाड़ीवैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने रोगियों को आयुर्वेदानुसार आहार-विहार, दिनचर्या-ऋतुचर्या के महत्व की जानकारी देते हुए निःशुल्क परामर्श एवं उपचार दिया।

डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आयुर्वेद के नियमों का पालन किया जाए तो व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। आयुर्वेद ही यह बताता है कि हमारे लिए क्या हितकर है और क्या अहितकार। उन्होंने लोगों से अपने दैनिक जीवन में योग और प्राणायाम को अपनाने की अपील की।

शिविर के दौरान रोगानुसार मण्डूकासन, शशकासन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन के साथ-साथ भस्त्रिका, कपालभाति एवं अनुलोम-विलोम प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।

शिविर में पहुंचे मरीजों ने निःशुल्क जांच, आयुर्वेदिक परामर्श एवं योग प्रशिक्षण से संतोष व्यक्त करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सकों का आभार जताया।

इस अवसर पर संजय मेडिकल हाल बिल्हा के संचालक दिलीप गेहानी, कमल गेहानी, गगन शर्मा, शिविर प्रभारी अश्विनी बुनकर, नेत्रनंदन साहु, कुश गुप्ता, मोनिका ध्रुव, काजल गोस्वामी, नेहा महिलांगे, भोलाराम साहू, पवन वर्मा, बालाराम कुर्रे, बाबुल कौशिक, सुनील मल्होत्रा एवं प्रतीक शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।