The Duniyadari : कोरबा, 28 दिसंबर 2025। आने वाले नए साल को देखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कोरबा पुलिस ने विशेष अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में अवैध और शोर मचाने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई।
दिसंबर महीने के दौरान पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों और व्यस्त सड़कों पर सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान खास तौर पर उन दोपहिया वाहनों को रोका गया, जिनमें नियमों के विपरीत बदले हुए साइलेंसर लगाए गए थे। पुलिस के मुताबिक ऐसे साइलेंसर न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण बढ़ाते हैं, बल्कि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी और खतरे का कारण भी बनते हैं।
अभियान के तहत दिसंबर माह में कुल 19 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कई वाहनों से अवैध साइलेंसर निकालकर जब्त भी किए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल अस्थायी नहीं है, बल्कि आगे भी लगातार जारी रहेगा।
कोरबा पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में किसी भी तरह का गैरकानूनी बदलाव न कराएं और यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही नागरिकों से भी सहयोग की मांग की गई है कि यदि कहीं तेज आवाज वाले या अवैध साइलेंसर लगे वाहन दिखाई दें, तो इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या ट्रैफिक हेल्पलाइन पर दें।
पुलिस का साफ संदेश है कि सार्वजनिक शांति और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि कोरबा जिले में सुरक्षित और शांतिपूर्ण यातायात व्यवस्था बनी रहे।














