नवविवाहिता के खुदखुशी मामले में कार्रवाई..पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज…

0
292

मृतक निर्मला का फाइल फोटो

जीपीएम ।गौरेला में नवविवाहिता की फांसी लगाकर खुदखुशी करने के मामले में पुलिस ने पति, सास देवर सहित परिवार के 8 सदस्यों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

मामला गौरेला थाना क्षेत्र के कोटखर्रा गांव का है जहां आठ जुलाई 2023 को निर्मला टांडिया ने अपने ससुराल पक्ष वालों के प्रताड़ना से परेशान होकर घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद निर्मला के मायके पक्ष के परिजनों ने आरोप लगाया था कि निर्मला टांडिया को ससुराल में पति सास देवर सहित अन्य सदस्यों के द्वारा लगातार दहेज को लेकर निर्मला को प्रताड़ित किया जाता था।

 

इसी दौरान आठ जुलाई को मृतिका के पति पुष्पेंद्र टांडिया ने अपने पत्नी निर्मला टांडिया से वाद विवाद किया और रात में निर्मला टांडिया घर में ही फांसी लगा ली थी जिसके बाद गौरेला पुलिस के द्वारा विवेचना की गई और बयानों कथनों के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति पुष्पेंद्र टांडिया ,चाचा ससुर झल्लू टांडिया ,सास सरफिला टांडिया ,दादी सास बेला बाई ,दादा ससुर मुनीम टांडिया ,बुआ सास देवमती ,ननद रोशनी टांडिया ,देवर किशन टांडिया सहित आठ सदस्यों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।