नशीली पदार्थाे के रोकथाम के लिए जारी रखे अभियान : कलेक्टर

0
13

The Duniyadari: गरियाबंद- कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में तीन महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने जिले में स्वापक औषधि मनः प्रभावी पदार्थाे या नशीली पदार्थाे के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति, सड़क सुरक्षा समिति एवं नशामुक्त भारत अभियान समिति की बैठक ली।

उन्होंने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जिले में नशीली पदार्थाे के प्रभावी नियंत्रण के लिए विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित कर रोकथाम की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही जिले में सक्रियता के साथ नशीली दवाईयों के रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने एसपी श्री निखिल राकेचा के मौजूदगी में बैठक में कहा कि चेकपोस्ट, बैरियरों के द्वारा सघन निगरानी कर संदिग्ध वाहनों की लगातार जांच की जाए। जिले में नशीली पदार्थों के रोकथाम के लिए लगातार व्यापक अभियान चलाएं जाए। साथ ही सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमापार नशीली दवाइयों पर भी निगरानी रख कार्यवाही की जाए।

कलेक्टर ने नशीली पदार्थाे के बारे में जागरूकता लाने एवं लोगों को इसके दुरूपयोग से दूर रहने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। साथ औषधि विभाग के अधिकारियों को दवाईयों का औचक निरीक्षण कर नशीली दवाईयों के स्टॉक, एन्ट्री एवं बिक्री आदि की भी जानकारी लेने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्कूल, कॉलेज के 100 मीटर के दायरें में नशीली पदार्थो की बिक्री पर कोटपा अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग को भी नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर, सहायक ड्रग कन्ट्रोलर संजय राजपूत सहित समन्वय समिति के सदस्यगण शामिल हुए।

हेलमेट एवं सीटबेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर होगी कार्यवाही – कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने आमजनों की जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने एवं कार चालकों को सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए जागरूक करने को कहा। हेलमेट और सीटबेल्ट नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में जिले के सड़क सुरक्षा के लिए अपनाए जाने वाले प्रावधानों एवं सड़कों पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किये जाने वाले उपायों पर विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी उपाय अपनाने के निर्देश दिये।

उन्होंने दुर्घटना संभावित स्थानों एवं ब्लैक स्पॉट की पहचान कर आवश्यक सुधार कार्यवाही भी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने घुमंतु मवेशियों के कारण सड़कों पर होने वाली दुघटनाओं को रोकने के लिए आवारा पशुओं को रोकने का नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिये।

साथ ही मवेशियों के गले पर रेडियम बेल्ट अनिवार्यतः लगाने को कहा। उन्होंने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सहायक सड़कों के दुर्घटनाजन्य वाले स्थानों को चिन्हित कर रंबल स्ट्रिप बनाने, आवश्यक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों पर यातायात संकेतक, चेतावनी, ट्रैफिक कॉलिंग हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत होंगी गतिविधियां – कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नशामुक्त भारत अभियान समिति की भी बैठक ली। उन्होंने गांव में लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक करने गठित भारत माता वाहिनी को सक्रिय करने के निर्देश दिये।

साथ ही समिति के माध्यम से तथा स्वास्थ्य शिक्षा समाज कल्याण विभाग के समन्वय से नशे के खिलाफ व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल, कॉलेजों एवं सार्वजनिक संस्थानों में भी नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिये।