नशे में स्कूल पहुंचे शिक्षक पर गिरी गाज, तत्काल निलंबन

17

The Duniyadari : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीसार के व्यायाम शिक्षक उत्तम सिंह को शराब के नशे में स्कूल पहुंचने के आरोप के बाद निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, शिक्षक के खिलाफ कई बार शिकायतें मिलने पर प्रधानाचार्य ने पहले भी चेतावनी दी थी, लेकिन उनके व्यवहार में सुधार न होने पर मामला शिक्षा विभाग तक पहुँचा।

संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में उत्तम सिंह को विकासखंड शिक्षा अधिकारी, गौरेला के कार्यालय में अटैच किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

मामले को गंभीर बनाने वाला पहलू यह रहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शिक्षक खुद शराब पार्टी में शामिल होने की बात स्वीकार करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद विभाग के पास कार्रवाई के लिए पुख्ता आधार बन गया।

घटना के बाद जिले में शिक्षक अनुशासन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अभिभावकों ने निलंबन को सही कदम बताते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के लिए आदर्श होते हैं, ऐसे में अनुशासनहीन व्यवहार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। शिक्षा विभाग ने भी चेतावनी दी है कि स्कूल की गरिमा से खेलने वाले किसी भी कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए निगरानी बढ़ाने और शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को मजबूत करने की बात कही गई है।