नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर रोडनी मार्श, एक हफ्ते पहले पड़ा था दिल का दौरा

0
146

क्वीन्सलैंड (ऑस्ट्रेलिया)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रोडनी मार्श (Rodney Marsh) का निधन हो गया है। उन्हें एक हफ्ते पहले क्वीन्सलैंड में धर्मार्थ कार्यों के लिए पैसा जुटाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा भी पड़ा था। मार्श ने 74 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास, टेस्ट और वनडे सहित कुल 445 मैच खेले थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए 92 एकदिवसीय मैच भी खेले जिसमें 124 शिकार के साथ उनके नाम 1225 रन भी दर्ज हैं। उन्होंने फरवरी 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर थे। उन्होंने अपने करियर में तीन टेस्ट शतक जड़े। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 257 मैचों में 11067 रन बनाते हुए विकेट के पीछे 869 शिकार भी किए।