नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में युवक और उसके माता-पिता गिरफ्तार

9

The Duniyadari : जांजगीर-चांपा। नवागढ़ थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मुख्य आरोपी अविनाश कश्यप को गिरफ्तार किया है। मामले में सहयोग करने पर आरोपी के माता-पिता निर्मला कश्यप और रामकुमार कश्यप को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, अविनाश ने नाबालिग को अपने घर में छिपाकर रखा था और बाद में अपने माता-पिता की मदद से उससे शादी कर ली। शादी के बाद आरोपी ने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। सभी आरोपी तेंदुआ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।