नामांकन रद्द कराने को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों पर FIR दर्ज…

0
10

The Duniyadari: बिलाईगढ़– ग्राम पंचायत धौराभांठा “घो” में सरपंच नामांकन पर्ची को रद्द कराने के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। इस घटना में एक दुकानदार और उनके बेटे के साथ मारपीट की गई, जिसकी शिकायत पर सरसिंवा थाना में दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर काउंटर केस बनाया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

शिकायतकर्ता का आरोप

शिकायतकर्ता हेतराम साहू और उनके बेटे के अनुसार, गांव के पूर्व सरपंच हीरालाल साहू और करन साहू, कुछ ग्रामीणों के साथ गिरसा में स्थित उनकी दुकान पहुंचे। धोखे से किसी काम का हवाला देकर बुलाया और उन पर सरपंच नामांकन पर्ची को रद्द करवाने का दबाव डाला। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।

शिकायतकर्ता का बेटा महेश्वर साहू शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। किसी तरह दोनों वहां से भागकर सरसिंवा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पीड़ितों का आरोप है कि थाना में पहले उनकी बात नहीं सुनी गई, क्योंकि मारपीट करने वाले लोग सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं। हालांकि, काफी देर बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

पुलिस का बयान

इस पूरे मामले पर सरसिंवा थाना प्रभारी राजेश कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा हुआ है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस घटना को लेकर ग्रामवासियों में भी चर्चा तेज हो गई है।