नायब तहसीलदार से मारपीट: अधिवक्ताओं की गिरफ़्तारी मामले में स्टेट बार काउंसिल भी कूदा, जानें क्या बनी रणनीति, पढ़ें पूरी खबर

0
445

रायपुर/रायगढ़। रायगढ़ में हुए तहसील दफ्तर पर मारपीट के मामले अधिवक्ताओं की गिरफ़्तारी को लेकर स्टेट बार काउंसिल भी सामने आ गया है। इसे लेकर आपातकाल बैठक आयोजित की गई है जिसमें आने वाले दिनों में आंदोलन और प्रदर्शन को लेकर रणनीति तय की जाएगी। वहीं कल मंगलवार से प्रदेशभर के अधिवक्ता काली-पट्टी लगाकर सांकेतिक रूप से विरोध जताएंगे।

स्टेट बार काउंसिल के प्रभारी चेयरमैन सतीश चंद्र वर्मा ने बताया कि घटना पर अधिवक्ता संघ विस्तृत जांच कराने तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। वहीं प्रकरण से बार काउंसिल ऑफ़ इण्डिया को अवगत कराया जाएगा। फिलहाल आगे की रणनीति को लेकर स्टेट बार काउंसिल से विचार-विमर्श किया जा रहा है।