नारायणपुर में अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

19

The Duniyadari : नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों पक्षों से रुक-रुककर फायरिंग जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है और उसके पास से हथियार और अन्य सामान बरामद किया गया है।

माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। मुठभेड़ की परिस्थितियों में अबतक जवानों ने एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है। वहीं, घटना स्थल पर फायरिंग अभी भी जारी है और सुरक्षा बल घटनास्थल को नियंत्रित करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।

यह मुठभेड़ अबूझमाड़ में चल रहे माओवाद विरोधी अभियानों का हिस्सा है, जहां सुरक्षाबल नियमित रूप से नक्सलियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं।