नाले में युवक का रहस्यमयी शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका गहराई

5

The Duniyadari : दुर्ग में सनसनी—पोलसायपारा के नाले से युवक का शव मिला, हत्या की आशंका गहराई

दुर्ग। शहर में सोमवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पोलसायपारा इलाके में नाले के अंदर एक युवक का शव पड़ा मिला। नियमित सफाई के दौरान कचरा निकाल रहे कर्मचारियों ने जब नाले में मानव शरीर जैसा कुछ देखा, तो तुरंत काम रोककर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

युवक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई

शव को बाहर निकालकर प्राथमिक जांच की गई, जिसमें मृतक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने नाले के आसपास और शव की स्थिति का विस्तार से निरीक्षण किया।

शव पर चोटों के निशान—हत्या की ओर इशारा

जांच के दौरान शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए, जिससे पुलिस का ध्यान सीधे हत्या की ओर गया। आशंका है कि वारदात कहीं और हुई हो और शव को छुपाने के लिए नाले में फेंका गया हो।

CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

घटना स्थल से जुड़े रास्तों, गलियों और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है। टीम यह पता लगाने में लगी है कि संजय यादव आखिरी बार किसके साथ और किस दिशा में जाते हुए देखा गया था।

जांच के लिए विशेष टीम गठित

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग एंगल से जांच शुरू कर दी गई है।

  • घटना के संभावित गवाहों से पूछताछ
  • मृतक के परिचितों की सूची तैयार
  • हालिया विवादों और गतिविधियों की जांच
    इन सभी पहलुओं पर टीमें काम कर रही हैं।

इलाके में दहशत का माहौल

अचानक शव मिलने के बाद स्थानीय निवासियों में डर और बेचैनी है। लोग खुलकर इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि संजय की हत्या साजिश के तहत की गई है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है।