निर्माण कार्यों में देरी करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : कलेक्टर

8

The Duniyadari: जशपुरनगर– जिले में संचालित पंचायत विभाग के कार्यों की समीक्षा हेतु मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों को पूरा करने में हो रही देरी पर संज्ञान लेते हुए ऐसे कार्य जिनमें ठेकेदारों को कार्य स्वीकृति के उपरांत भी कार्य नहीं किया जा रहा है उनपर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके स्वीकृति निरस्त कर अन्य ठेकेदार को प्रदान करके कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को विशेष ध्यान देने को कहा।

कलेक्टर ने तहसील जशपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गम्हरिया को मॉडल ग्राम के तहत विकसित करने के लिए बनाई गई कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। इसके तहत गांव में सेग्रिगेशन शेड, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, यूजर चार्ज कलेक्शन, कचरा कलेक्शन हेतु ई-रिक्शा, प्लास्टिक बैंक, दीवार लेखन, फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, ग्रे वाटर प्रबंधन, वेस्ट पार्क निर्माण, पौधारोपण, स्वच्छता कार्यों आदि के प्रबंधन, संचालन एवं निर्माण योजना पर चर्चा की गई।

इसमें कलेक्टर ने यहां स्थित ढाबों के आस पास सड़क किनारे प्लास्टिक कचरों से होने वाली गंदगी के प्रबंधन हेतु ढाबों को हिदायत देने तथा उसके पश्चात भी गंदगी किये जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वच्छता कार्यों के संलग्न स्वच्छाग्रहियों के लिए श्रम कार्ड निर्माण, आयुष्मान कार्ड निर्माण सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ग्रामों ने लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए सामूहिक श्रमदान का नियमित आयोजन हेतु कैलेण्डर निर्माण कर श्रमदान करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व सहायता समूहों को ऋण वितरण को तीव्र करने के लिए हर चार माह में बैंक मेला एवं ऋण मेला आयोजित कर समूहों को लाभान्वित करने को कहा।

जिसके साथ ही इस माह हर विकासखण्ड में समूहों को ऋण वितरण के लिए आयोजित किये जा रहे ऋण मेले में सभी जनपद सीईओ को सक्रिय रूप से भागीदारिता निभाते हुए ऋण वितरण कराने के निर्देश दिए। इसके तहत 09 जुलाई को फरसाबहार एवं 10 जुलाई को कुनकुरी में मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने समूह गठन एवं उनके बैंक लिंकेज कार्य को भी तीव्र गति से संचालित करने को कहा।

इस अवसर पर मनरेगा योजनांतर्गत कार्यों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत कार्यों की पूर्णता की गति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। पीएम जनमन योजनांतर्गत आवास निर्माण के कार्य को तीव्र गति से बढ़ाने के लिए चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ सहित विभिन्न योजनाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।