रायपुर। चुनाव आयोग ने आज शाम सूबे के दो कलेक्टर, तीन एसपी समेत आठ अधिकारियों को हटा दिया। इनमें रायगढ़ और बिलासपुर के कलेक्टर शामिल हैं।
आयोग के आदेश जारी होते समय दफ्तर बंद हो चुके थे। पता चला है, रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिनहा ने आयोग द्वारा हटाने की खबर मिलते ही जिला पंचायत सीईओ जीतेंद्र यादव को बंगले में बुलाया। और फौरन कलेक्टर का चार्ज हैंडओवर कर दिया। वे अब रायपुर आकर सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्टिंंग करेंगे।
आयोग के हटाने पर आईएएस जीएडी को और आईपीएस गृह और पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करते हैं। उधर, बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा ने भी जिला पंचायत सीईओ दीपक अग्रवाल को चार्ज दे दिया है।