The Duniyadari: बीजापुर– नागेन्द्र साहू, प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला पोनोडवाया, दयालू राम तारम, प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला बेचरम, शिवलाल भूआर्य प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला उतला एवं भीमसन कुड़ियम सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला पेदापाल को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं निर्वाचन पश्चात् सामग्री प्राप्त करने के लिए उपस्थित होने आदेशित किया गया था।
उक्त स्थल पर शराब पीकर पाये गये निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने उक्त कर्मचारियों को प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, बीजापुर में मुख्यालय निर्धारित किया गया है।