नीता अंबानी ने हार्दिक पांड्या पर खेला दांव..मुंबई इंडियंस में शामिल करने के लिए ऑफर की ये…

316

न्यूज डेस्क। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में अपनी एंकल इंजरी होने के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर है. वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या की इंजरी से टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा और टीम का तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया. वर्ल्ड कप 2023 के बाद सभी भारतीय क्रिकेट समर्थक आईपीएल के अगले सीजन को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे है.

मौजूदा समय में आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले ट्रेडिंग विंडो चालू है. जिसमें दो आईपीएल टीमें अपनी टीम स्क्वाड में मौजूद खिलाड़ी को आपस में बदल सकती है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इसी बीच पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अम्बानी भी टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के सीजन से पहले अपनी टीम में शामिल करना चाहती है.

 

मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते है हार्दिक पांड्या

 

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटन्स की टीम की कप्तानी करते है. पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक सीजन जीता है. वहीं आईपीएल सीजन गुजरात टाइटन्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया है.

मुंबई इंडियंस से खास है हार्दिक पंड्या का नाता

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस के आपस में रिश्ते की बात करें तो आईपीएल 2015 में सबसे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 10 लाख रुपए की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था. साल 2015 से लेकर साल 2021 के आईपीएल सीजन तक हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे.

जिसके बाद आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले गुजरात टाइटन्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया. जिसके बाद से हार्दिक आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की टीम से खेलते हुए नज़र आ रहे है. अगर सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई जानकारी सच होती है तो आईपीएल 2024 के सीजन में हार्दिक पांड्या 2 साल के ब्रेक के बाद मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नज़र आ सकते है.