नूतन सिंह ठाकुर ने कोरबा नगर निगम कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया, इस अवसर पर उन्होंने नगर विकास के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात की

0
13
Oplus_16908288

The Duniyadari: कोरबा- नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने सोमवार को निगम मुख्यालय साकेत भवन पहुंचकर विधिवत रूप से सभापति पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर नगर के विकास, अमन-चैन और नागरिकों की खुशहाली की कामना की।

कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने उन्हें पदभार सौंपा। इस दौरान सभापति ठाकुर ने कार्यभार ग्रहण पंजी में हस्ताक्षर कर निगम संचालन की जिम्मेदारी संभाली।

नगर विकास को बताया प्राथमिक लक्ष्य

अपने पहले संबोधन में सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने नगर की सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति, सड़क सुधार और नागरिक सुविधाओं के विस्तार को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरबा के नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निगम प्रशासन पूरी ईमानदारी से कार्य करेगा।

अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने किया स्वागत

नवनिर्वाचित सभापति के कार्यभार ग्रहण के अवसर पर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर उपायुक्त पवन वर्मा, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, जितेंद्र सिंह राजपूत, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश कुलदीप, माहेश्वर सिंह, रवि शर्मा, बादल सिंह राजपूत, हुसैन खान, दीपक साहू, मिर्जा आशीष बेग, मोहसिन मेमन, उत्पल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, नागरिक और निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प

सभापति ठाकुर ने कहा कि वे जनता की सेवा को प्राथमिकता देंगे और निगम के कार्यों में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से कोरबा को और सुंदर, स्वच्छ व विकसित शहर बनाया जाएगा।

कार्यक्रम का समापन सद्भावना और नगर उन्नति के संकल्प के साथ हुआ।