नेता प्रतिपक्ष चरण दस महंत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को रायपुर दक्षिण उपचुनाव की चयन की ज़िम्मेदारी

134

The duniyadari रायपुर। कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए रणनीति बनाने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक एक निजी होटल संपन्न हुई. बैठक में 24 जुलाई विधानसभा घेराव समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने पर रणनीति बनी, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रत्याशी चयन और प्रचार रणनीति को लेकर कुछ नाम प्रस्तावित करते हुए कहा कि नेता-प्रतिपक्ष और पीसीसी अध्यक्ष जैसा तय करेंगे वह हम सभी को स्वीकार्य होगा.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी मानसून सत्र छोटा होने के बावजूद इस बार दमखम से सरकार को घेरने की तैयारी में है. कानून-व्यवस्था के साथ-साथ कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदले जाने को लेकर भी पार्टी के विधायक सरकार को घेरते नजर आएंगे. इसके साथ ही बलौदाबाजार हिंसा, आरंग मॉब लिंचिंग, बिजली कटौती, बिजली बिल, गौठनों को बंद करना, समर्थन मूल्य समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में जमकर हंगामा होगा. बैठक के बाद नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि प्रदेश के सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है, सदन में सभी मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा.