The Duniyadari : सूरजपुर जिले के भैयाथान जनपद क्षेत्र में खांडापारा सरपंच रामधारी के साथ हुई मारपीट और धमकी की घटना ने सनसनी फैला दी है। सरपंच संघ ने इस घटना के विरोध में अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, विवाद प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित भास्कर पारा कोल माइंस को लेकर शुरू हुआ। बसकरपारा के ग्रामीणों ने अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि कोल माइंस का संचालन ग्रामसभा की अनुमति के बिना किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने ग्रामसभा प्रस्ताव की प्रति मांगी, जिसे बाद में कंपनी ने सौंप दी।
इस दौरान प्रदर्शन में शामिल नरेंद्र साहू ने सरपंच रामधारी को धमकी दी और कहा कि वे उन्हें “नेपाल के प्रधानमंत्री जैसे हालात” का सामना करवाएंगे, यानी उन्हें गांव छोड़कर भागना पड़े। धमकी के बाद कुछ लोगों ने सरपंच के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिसकी वीडियो भी सामने आया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर नरेंद्र साहू और हेमंत राजवाड़े के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अभी जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में है।