The Duniyadari: कोरबा 07 सितंबर 2025/
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार नेशलन लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर दिन शनिवार को जिला एवं समस्त तालुका स्थित न्यायालयों में किया जायेगा।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में लोक अदालत की तैयारी के संबंध में जिला न्यायालय के वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में न्यायिक अधिकारियों, बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं एवं अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में न्यायालयों द्वारा चिन्हांकित प्रकरणों एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने के संबंध में चर्चा की गयी।