The Duniyadari: दंतेवाड़ा- त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के तहत द्वितीय चरण में 20 फरवरी को जिले के दूरस्थ कटेकल्याण ब्लॉक में मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान धुर इलाके के मतदाताओं ने मतदान करने के लिये काफी उत्साह दिखाया और सुबह से ही अपने मतदान केंद्रों में कतारबद्ध होकर मताधिकार का उपयोग किया।
जिसके तहत पखनाचुआं, बड़ेबेड़मा,बड़े लखापाल,सूरनार,धनीकरका, भूसारास, दुधीरास, एड़पाल,मोखपाल, माहराकरका इत्यादि अंदरूनी क्षेत्रों के मतदाताओं ने मतदान करने के लिये अलसुबह से मतदान केंद्रों में डटे रहे। यहां तक कि जिले के सबसे दूरस्थ जंगमपाल मतदान केंद्र में भी मतदाताओं ने मतदान करने के लिये अपार उत्साह दिखाया।