पटरियों पर मौत का खेल, रेलडॉली से टकराई ट्रेन… बाल-बाल बचे यात्री

32

The Duniyadari : हापा एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना से बची, कर्मचारियों की लापरवाही से मचा हड़कंप

रायपुर/बिलासपुर। पोरबंदर-शालीमार हापा एक्सप्रेस (12905) शुक्रवार शाम हादसे के करीब पहुंच गई। जयरामनगर और लटिया स्टेशन के बीच तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन अचानक एक रेलडॉली से टकरा गई। यह डॉली रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी ट्रैक पर मरम्मत कार्य के दौरान उपयोग कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोको पायलट ने कई बार सीटी बजाकर कर्मचारियों को सतर्क करने की कोशिश की, लेकिन न तो कर्मचारी रास्ते से हटे और न ही डॉली। स्थिति गंभीर होती देख ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल किया। ट्रेन रुक गई, लेकिन टकराव को टाला नहीं जा सका। गनीमत रही कि हादसा बड़ा रूप नहीं ले पाया।

घटना में रेलकर्मी डॉली से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। वहीं इस लापरवाही ने रेलवे सिस्टम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

रेलवे अधिकारियों ने मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह घटना कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही का नतीजा है। यदि लोको पायलट समय पर सतर्क न होता तो गंभीर हादसा हो सकता था।