The duniyadari तखतपुर। छत्तीसगढ़ में नाले, नदी, तालाब और कुएं को पाटने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बिलासपुर जिले में देखने को मिला है, जहां रसूखदार ने सेटिंग कर नाले को पाटकर दीवाल खड़ी कर दी. मामले की शिकायत होने पर एसडीएम ने पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की है.
यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर अनुभाग का है, जहां नागोई ग्राम में स्थित नाले पर लता अग्रवाल ने पटवारी सुरेश कुमार मिश्रा से सेटिंग कर कब्जा कर लिया था, और बाकायदा नाले की चिन्हित भूमि को पाटकर दीवाल बनाकर कब्जा कर लिया. इस मामले की शिकायत होने पर तखतपुर एसडीएम ने पटवारी रमेश कुमार मिश्रा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.
बता दे कि इस तरह के लगातार मामले आते जा रहे हैं. इससे पहले भी तखतपुर अनुभाग के बहुत चर्चित गोखले नाला का भी ममला सामने आया था, जिसमें पटवारी और अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर विनायक प्लाजा के बिल्डर ने लगभग 22 डिसमिल जमीन गोखले नाला को पाठ कर आलीशान कॉम्प्लेक्स बनाया लिया है. हालांकि, इस मामले में भी एसडीएम ने नोटिस जारी किया था, जिस पर बिल्डर के तरफ से जवाब पेश किया गया है, लेकिन वह जवाब भी ऐसा है कि राजस्व अधिकारियों के आंख में धूल झोंकने के बराबर है.