The Duniyadari: खंडवा- पति-पत्नी के बीच विवाद की शिकायत थाने में करना महिला के लिए परेशानी की वजह बन गई। पीड़िता की मनोस्थिति और परेशानी का लाभ उठाते हुए हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी ने ही महिला पर डोरे डालना शुरू कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि टीआई उसके मोबाइल पर बार-बार मैसेज कर उनके साथ रहने का दबाव बनाकर परेशान करने लगे। विरोध करने पर धमकाया गया। टीआई की करतूतों से परेशान होकर महिला ने बुधवार देर शाम स्वजनों के साथ खंडवा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को शिकायत की।
इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच करने के निर्देश देकर एएसपी को विभागीय जांच सौंपी है। हरसूद थाना क्षेत्र अंतर्गत टीआई कोरी पर एक महिला को सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग कर धमकाने का मामला सामने आया है।
महिला का मोबाइल नंबर ले लिया था
पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी की शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर दोनों थाने गए थे। तब टीआई ने मेरी बेटी का मोबाइल नंबर ले लिया था, उस पर मैसेज कर ब्लैकमेल करने लगे। टीआई ने उसे पति को छोड़ उनके साथ रहने के लिए प्रलोभन भी दिए।
घटना करीब पांच से छह माह पुरानी बताई जा रही है। बाद में पति-पत्नी के बीच समझौता हो जाने पर साथ रहने लगे। इसके बाद भी टीआई लगातार परेशान कर धमकाने लगे। मोबाइल पर अकाउंट ब्लॉक करने पर एक बार घर आकर भी छेड़छाड़ की कोशिश की।
एसपी को दिखाई मोबाइल की चैटिंग और वाइस रिकॉर्डिंग
मंगलवार शाम करीब सात बजे एसपी से मिलने पहुंची पीड़िता ने आवेदन के साथ ही मोबाइल में दर्ज चैटिंग और वाइस रिकॉर्डिंग से भी पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया गया। मामला महिला प्रताड़ना का होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए हरसूद टीआई कोरी को लाइन अटैच कर मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश रघुवंशी को सौंपी गई है।