The Duniyadari : रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम बनेकेला में एक पत्नी ने अपने ही पति पर खौफनाक हमला कर दिया।
दरअसल, 33 वर्षीय राजमिस्त्री अनिल राठिया की पत्नी का अपनी बहन से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान अनिल ने बीच-बचाव करते हुए पत्नी को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह और भड़क गई। गुस्से में उसने घर में रखे एक धारदार औज़ार से अनिल पर वार कर दिया और उसका गुप्तांग काट डाला।
हमले के बाद अनिल दर्द से तड़पता हुआ जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों और पड़ोसियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और आए दिन घर में झगड़े की नौबत बनती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है और लोग इसे घरेलू विवाद की भयावह परिणति के रूप में देख रहे हैं।