पत्नी के साथ न जाने पर टॉवर पर चढ़ा युवक, कूदने की देने लगा धमकी…

0
11

The Duniyadari: भिलाई– जिले में हाई वोल्टेज ड्रामे की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोग अपनी बात मनवाने के लिए अब खतरनाक कदम उठाने से भी पीछे नहीं हट रहे। ऐसा ही एक मामला जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के गनियारी ग्राम में देखने को मिला, जहां एक युवक ने पत्नी के साथ घर न जाने के विरोध में टॉवर पर चढ़कर जान देने की धमकी दे डाली।

पत्नी के इनकार से भड़का, नशे में चढ़ा टॉवर पर

मामला तब शुरू हुआ जब 35 वर्षीय होरीलाल अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल गनियारी पहुंचा। पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया और पत्नी ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर होरीलाल नशे की हालत में गांव के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा।

समझाने पर नहीं माना, पत्नी के आश्वासन पर उतरा

परिजन और स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन जितना समझाया जाता, वह उतना ही ऊंचाई पर चढ़ता गया। गनीमत यह रही कि वह हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में नहीं आया, अन्यथा मौके पर ही जान गंवा सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही 112 के आरक्षक कुन्दन सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को शांत कराने का प्रयास किया। मगर युवक ने साफ कह दिया कि जब तक उसकी पत्नी उसके साथ जाने को तैयार नहीं होगी, वह नीचे नहीं उतरेगा।

आखिरकार, लोगों के समझाने के बाद पत्नी ने हामी भर दी और कहा, ठीक है, मैं तुम्हारे साथ चलूंगी। यह सुनते ही युवक टॉवर से नीचे उतर आया और सभी ने राहत की सांस ली।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

बढ़ते हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर पुलिस प्रशासन चिंतित है। हाल ही में दुर्ग इंदिरा मार्केट में भी एक युवक चार मंजिला इमारत पर चढ़कर पत्थर मारता रहा और पुलिस के पकड़ने की कोशिश के दौरान नीचे कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। ऐसे मामलों में लोगों को संयम बरतने और पुलिस प्रशासन को समय पर सूचना देने की सलाह दी जाती है।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक कदम न उठाएं और किसी भी विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करें।