The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लक्ष्मीकुंड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की तवे से वार कर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम राहुल है. वह दारानगर का रहने वाला था, जोकि साड़ी की दुकान पर काम करता था.
पुलिस ने बताया कि राहुल लक्ष्मीकुंड में शशिकांत झा के मकान में दो साल से किरायेदार था. उसी मकान में रवि राजानी भी किराए पर सपरिवार रहता था.बीती रात राहुल का रवि के पत्नी और बच्चों से किसी बात पर बहस होने लगी. हल्ला होते देख रवि भागते हुए आया और विवाद रोकने की कोशिश की. बहस के ही दौरान राहुल ने रवि की पत्नी को गाली दे दी. ये रवि से बर्दाश्त नही हुआ और घर के अंदर से भागते हुए तवा लेकर राहुल पर हमला कर दिया. तवे के हमले से और दीवार से टकराकर वह गिर गया.
पुलिस जांच में जुटी
आस पड़ोस के लोग राहुल को कबीर चौरा अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.लक्सा थानाध्यक्ष ने बताया कि पहली नजर में कोई रंजिश या किसी मकसद से की गई हत्या का मामला नहीं लगता, लेकिन हमारी जांच जारी है. तवे से कान के बगल में चोट तो लगी है लेकिन सर पर कोई ज़ख्म नही है. अब तवे से या दीवार से टकराकर मौत हुई, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है.
पुलिस ने बताया कि लक्सा इलाके में रहकर व्यवसाय करने वाले गुजरात के जामनगर के रहने वाले रवि राजानी का कोई क्राइम हिस्ट्री है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, युवक की मौत से मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.