The Duniyadari : कोरबा, 2 दिसंबर 2025 दर्री थाना पुलिस ने घरेलू हिंसा के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालपुर स्थित सिद्धि वाटिका क्षेत्र के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना तब सामने आई जब पीड़िता कविता सारथी ने थाने में उपस्थित होकर अपने पति प्यारेलाल पटेल (35 वर्ष) पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने उसकी गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नितिश ठाकुर तथा सीएसपी दर्री विमल कुमार पाठक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश तिवारी के नेतृत्व में आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी प्यारेलाल पटेल के विरुद्ध थाना सिविल लाइन, बिलासपुर में वर्ष 2024 का एक प्रकरण (अपराध क्रमांक 870/2024) भी दर्ज है। साथ ही यह भी सामने आया कि वर्ष 2017 में पैरोल पर रिहा होने के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था।
आरोपी को सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में निरीक्षक नागेश तिवारी के साथ उपनिरीक्षक संतोष कुमार तांडी, आरक्षक मार्तण्ड प्रताप सिंह, सैनिक रामलाल यादव और हिमांशु तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।














