पत्रकारिता जगत के पुरोधा वरिष्ठ स्तंभकार राजेन्द्र तिवारी का निधन.. प्रेस जगत में शोक की लहर…

0
362

कोरबा। वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार राजेंद्र तिवारी का बुधवार को निधन हो गया। करीब 58 वर्ष की उम्र में उन्होंने रायपुर स्थित निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।

नवभारत के संपादकीय विभाग में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र तिवारी ने आज उपचार के दौरान अंतिम सांसे ली। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनके निधन से  प्रेस जगत में शोक व्याप्त है। जिले के पत्रकारों व आम नागरिक ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पत्रकार के रुप में विभिन्न समाचार पत्रों में कार्य किया। स्तंभकार के रूप में उनकी विशिष्ट पहचान थी। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है।