कोरबा। ग्राम नवापारा उमरेली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गांधी राम मन्नेवार के छोटे पुत्र ज्योतिसागर मन्नेवार(32) का रविवार को मेकाहारा अस्पताल रायपुर में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम विदाई 26 दिसंबर को गृह ग्राम नवापारा में की जाएगी।
वे दैनिक भास्कर के सीनियर रिपोर्टर व काेरबा प्रेस क्लब के सदस्य सुखसागर मन्नेवार के छोटे भाई थे। अपने पीछे माता, पिता, पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे मौवार समाज के सह सचिव भी थे। ज्याेतिसागर के निधन पर काेरबा प्रेस क्लब ने शाेक जताया है।