परीक्षा निरस्त करने का विरोध कर रहे हैं शिक्षक-पालक..जो पेपर लीक हुआ है, उसकी परीक्षा अंतिम दिन लेने की मांग…

0
225

छत्तीसगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग की तिमारी परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कम्प मच गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, डॉ. आलोक शुक्ला ने पूरी परीक्षा ही निरस्त करने के संकेत दिए हैं जबकि शिक्षक और पालक इसे तुगलकी आदेश बता रहे हैं. वे परिपाटी की याद दिला रहे हैं कि जब भी किसी विषय का पेपर लीक होता है तो केवल उस विषय की परीक्षा रदद की जाती है और यह परीक्षा सबसे अंतिम दिन ली जाती है. अगर पूरी परीक्षा ही रदद होती है ते मण्डल को एक करोड़ से ज्यादा का फटका लगने का अनुमान है.

जानते चलें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से प्रदेश में पहली बार कक्षा नवमी से बारहवीं की तिमाही परीक्षा बोर्ड पैटर्न में ली जानी थी, लेकिन एग्जाम होने से पहले ही प्रश्न पत्र यूट्यूब चैनल पर लीक हो गया. पेपर लीक होने की सूचना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा 26 सितंबर से शुरू होने वाली थी लेकिन पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से तिमाही परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

अब तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर स्कूल तैयार करेगा. सभी स्कूल अपने स्तर पर टाइम टेबल निर्धारित कर परीक्षा आयोजित करेंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों में बोर्ड एग्जाम के डर को दूर करने के लिए पहली बार नौवीं से बारहवीं की तिमाही परीक्षा बोर्ड पैटर्न में ले रहा था. इसके लिए मंडल द्वारा प्रश्नपत्र में बनाकर जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया. जिला शिक्षा अधिकारियों ने प्रश्न पत्र जिलों के स्कूलों को भेजा. लेकिन प्रश्न पत्र लीक होने के बाद शिक्षा विभाग के इस प्रयास पर पानी फिर गया. आनन-फानन में माध्यमिक शिक्षा मंडल को देर रात तिमाही परीक्षा रद्द करने का फैसला लेना पड़ा.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया “ मंडल द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को व्हाट्सएप के जरिए पीडीएफ में पासवर्ड प्रोटेक्टेड पत्र भेजा गया था. एक यूट्यूब चैनल पर प्रश्न पत्र अपलोड किए जाने की सूचना मिल रही है इस संबंध में जानकरी जुटाई जा रही है.“

यूट्यूब में एक चैनल द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक किया गया था. यूट्यूब चैनल द्वारा प्रश्न पत्र के उत्तर भी यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे. पेपर लीक की जानकारी मिलने के बाद चैनल द्वारा अपने यूट्यूब पेज से वीडियो हटा दिया गया है. 9जी जव 12जी चंचमत समां पद ब्ींजजपेहंतीयू ट्यूब चैनल पर होगी कार्रवाईः तिमाही पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग के उच्च अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि प्रश्न पत्र किस माध्यम से लीक हुआ. मंडल द्वारा परीक्षा निरस्त कर दी गई है. यू ट्यूब चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तैयारी चल रही है.

परीक्षा रदद करने के बहाने भ्रष्टाचार की आशंका

अगर पूरी परीक्षा रदद की जाती है तो इससे माध्यमिक शिक्षा मण्डल को एक करोड़ से ज्यादा की राशि का फटका लगने का अनुमान है. ऐसे में विशेषज्ञों का तर्क है कि पूरी परीक्षा रदद करने के बजाय सिर्फ उसी परीक्षा को रदद किया जाए जिसका पेपर लीक हुआ है. ऐसे में शिक्षक, पालक और विदयार्थी तीनों को सहूलियत होगी और सरकार का भी पैसा बचेगा.