पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण से मुक्ति के लिए बीएमएस ने कसी कमर, किए जा रहे जागरुकता के प्रयास

0
112

कोरबा। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प जरूरी है। प्रदूषण की रोकथाम से ही कल के लिए हम शुद्ध और स्वच्छ जलवायु की कल्पना कर सकते हैं। यही उद्देश्य रखते हुए भारतीय मजदूर संघ ने एक अनुकरणीय पहल की है। संघ के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित एक अभियान शुरू किया गया है, जिसे सप्ताहभर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जहां पौध रोपण किया जा रहा, उनकी बड़े होने तक देखभाल का संकल्प भी लिया जा रहा। इसके अलावा प्रकृति के संरक्षण पर जोर देते हुए प्लास्टिक के उपयोग से दूरी बनाने की अपील की जा रही है।

पिछले माह 28 अगस्त को भारतीय मजदूर संघ द्वारा पूरे भारत में पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण प्रदूषण एवं संरक्षण के विषय पर केंद्रित के इस कार्यक्रम को भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन द्वारा पूरे सप्ताह भर चलाने का निर्णय लिया गया था। इसी के तहत शासकीय कन्या आश्रम सिरकी (दीपका) में वृक्षारोपण, गोष्ठी व रक्षाबंधन उत्सव का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान पर्यावरण मंच के राष्ट्रीय प्रभारी लक्ष्मण चन्द्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दीपका के नगर कार्यवाह लल्लु सिंह, भारतीय कोयला खदान मजदुर संगठन बिलासपुर के अध्यक्ष अश्विनी मिश्रा, स्कूल के प्रधान पाठक खगेन्द्र कौशिक, एसईसीएल दीपका के प्रबंधन प्रतिनिधि सहायक प्रबंधक श्री प्रजापति, नवीन कुमार क्षेत्रीय संगठन के पदाधिकारी संदीप मानिकपुरी, डालचंद सोनी, रामनारायण साहू , विरेंद्र राठौर प्रमुख रुप से उपस्थित थे। इनके अलावा गेवरा-दीपका परियोजना के पदाधिकारी, सदस्य स्कूल के शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। गोष्ठी के माध्यम से मंचस्थ लोगों छात्राओं से अपील किया गया कि आज लगाए गए पौधों का संरक्षण करें। इससे पर्यावरण प्रदूषण कम होता है। वे बड़े होकर आक्सीजन देते हैं और वातावरण को भी स्वच्छ रखते हैं। पर्यावरण मंच के अखिल भारतीय प्रभारी लक्ष्मण चन्द्रा ने बताया कि कार्यक्रम में अपील की गई कि प्लास्टिक से बने सामान जिसे एक बार उपयोग कर फेंक देते हैं, वह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। उसका उपयोग न करें। गोष्ठी के पश्चात रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। अंत में संगठन के सदस्यों, स्कूल के शिक्षकों व छात्राओं ने साथ मिलकर सामूहिक खिचड़ी भोजन प्रसाद ग्रहण किया।