The Duniyadari: बलौदाबाजार- कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो समय -सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होने सडक पर विचरण करने वाले पशुओं के प्रबंधन कार्य क़ो प्राथमिकता देने एवं कड़ी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। पशु प्रबंधन कार्य में लापरवाही बरतने पर पांचो विकासखंड के जनपद सीईओ क़ो नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि एनएच किनारे के चयनित ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में सड़क पर खुला विचरण करने वाले पशुओं के प्रबंधन हेतु समीक्षा बैठक में जरुरी निर्देश दिये गये हैं। सभी जनपद सीईओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पशु प्रबंधन पर ठोस कार्यवाही करें।प्रतिदिन ग्राम पंचायतों से रिपोर्ट लें।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने चयनित ग्राम पंचायतों में चारागाह विकास हेतु मनरेगा के माध्यम से कार्य स्वीकृत कराने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार हर- घर तिरंगा अभियान के तहत शासकीय अधिकारी- कर्मचारी एवं आम नागरिको के घरों में तिरंगा फहराने हेतु आवश्यक तैयारी एवं लोगों क़ो जागरूक करने ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करने कहा। इसके साथ ही छतीसगढ़ स्थापना दिवस पर अमृत रजत जयंती कार्यक्रम अंतर्गत विभागवार कार्यक्रम आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी की समीक्षा की।
कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का तय समय सीमा में निरकारण सुनिचित करने तथा समय -सीमा से बाहर वाले आवेदनों क़ो अभियान चलाकर निराकृत करने के निर्देश दिये।उन्होंने जेम पोर्टल पर विभागों द्वारा सामग्री क्रय करने में पारदर्शिता हेतु जिला स्तर पर मॉनिटरिंग समिति गठित करने के भी निर्देश दिये।
उन्होने रेत के अवैध उत्खनन पर कड़ी निगरानी रखने एवं संयुक्त टीम द्वारा लगातार जांच व कार्यवाही करने कहा।इस दौरान पाठ्य पुस्तक वितरण, स्वामित्व योजना, पीएम किसान सम्मान निधि,टंकियों की सफाई, वृक्षारोपण, धरती आबा अभियान, समय -सीमा के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई ।