पहले हर जिले में बाहुबली थे, अब बस बजरंग बली हैं,जानें अमित शाह ने किस पर साधा निशाना

0
138

बदायूं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्य की पिछली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा-बसपा सरकार में उत्तर प्रदेश माफियाओं का सेंटर बन गया था। यूपी में आए दिन दंगे होते थें, बहन-बेटियों का सम्मान नहीं था, भूमाफिया गरीबों की भूमि हड़पते थे। उन्होंने दावा किया कि ‘योगी सरकार में माफिया पलायन कर गए हैं। अब माफिया तीन ही जगह पर दिखाई पड़ते हैं- पहला जेल, दूसरा उत्तर प्रदेश के बाहर और तीसरा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘विपक्ष के शासन में हर जिले में एक बाहुबली, एक माफिया होता था। अब कोई बाहुबली नहीं है, अब हैं तो बजरंग बली हैं। योगी जी ने बाहुबलियों के कब्जे से करीब 2,000 करोड़ की भूमि को छुड़ाकर गरीबों के आवास बनाए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘सपा की सरकार में किसी एक जाति-धर्म का विकास होता था, बहनजी की सरकार आती थी तो किसी दूसरी जाति-धर्म का ही विकास होता था। आप प्रधानमंत्री मोदी जी को लाएं हैं. उनका मंत्र है, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास।

बदायूं के सहसवान में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं। यहां पर अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जो अपने बदायूं को भी कवर करने वाला है. अलीगढ़, आगरा, कानपुर, बदायूं, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट में रक्षा उत्पाद करने वाली अनेक इकाइयां यहां लगने वाली हैं।’