पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया मंत्री नेताम का आत्मीय स्वागत

15

The Duniyadari: राजनांदगांव- राजनांदगांव प्रवास के दौरान अतिथि विश्रामगृह में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं ने आत्मीयता के साथ भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर राष्ट्रहित एवं विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को लेकर सभी ने एकजुटता दिखाई और अपनी निष्ठा व समर्पण को दोहराया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए अतिथि ने कहा, “आप सभी का स्नेह, सम्मान और सहयोग सदैव मेरे लिए जनसेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणा का स्रोत रहा है। यह ऊर्जा मुझे विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु लगातार कार्य करने के लिए और अधिक प्रतिबद्ध बनाती है।” कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और भविष्य की विकास योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जनसेवा के मार्ग पर सतत् प्रयास करने का संकल्प लिया। यह मुलाकात न केवल संगठनात्मक सुदृढ़ता का प्रतीक रही, बल्कि यह भावी योजनाओं की दिशा में एक प्रेरक कदम भी सिद्ध हुई।