पार्षद एवं भाजयुमो जिलामहामंत्री नरेंद्र देवांगन के करकमलों से हुआ “The Golden Spoon Restaurant” का भव्य उद्घाटन!!

51

The Duniyadari: कोरबा- निहारिका स्थित स्मृति उद्यान के समीप नव-निर्मित The Golden Spoon Restaurant का शुभारंभ समारोह शनिवार को हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पार्षद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर रेस्टोरेंट का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।

शुभारंभ अवसर पर नगर निगम कोरबा के लोकप्रिय सभापति श्री नूतन सिंह राजपूत विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।

रेस्टोरेंट का संचालन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री अजय खरे द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन के बाद श्री नरेंद्र देवांगन ने श्री खरे एवं उनके परिजनों को इस नव प्रयास के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि The Golden Spoon शहरवासियों के लिए स्वाद, सेवा और सौजन्य का केंद्र बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह संस्थान न केवल स्वाद प्रेमियों की पसंद बनेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का एक मजबूत माध्यम भी सिद्ध होगा।

समारोह के अंत में अतिथियों ने रेस्टोरेंट की व्यवस्था, साज-सज्जा और व्यंजनों की सराहना की। आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।