पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन एवं जिला महामंत्री भाजयुमो-कोरबा के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने महाकाल में की पूजा अर्चना !

0
97

The duniyadari:कोरबा जिलावासियों के खुशहाली और उन्नति की कामना की एवं बाबा महाकाल व ओंकारेश्वर से आशीर्वाद मांगा।

कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद और युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्री नरेंद्र देवांगन के साथ युवा मोर्चा के 15 से अधिक सक्रिय कार्यकर्तागण मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इस अवसर पर उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती के सम्मिलित हुए। साथ ही ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और ममलेश्वर महादेव मंदिर,इंदौर में खजराना गणेश की पूजा अर्चना कर कोरबा वासियों के खुशहाली और उन्नति की कामना की।

नरेन्द्र देवांगन के साथ प्रमुख रूप से पि.वर्ग प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज यादव,पूर्व महामंत्री भाजपा दर्री अनिल यादव,भाजयुमो अध्यक्ष दर्री मुकुंद सिंह कंवर,भाजपा नेता रामकुमार राठौर,पार्षद विजय साहू,भाजयुमो उपाध्यक्ष दर्री शैलेन्द्र यादव,नवीन ठाकुर,भाजयुमो मंडल कोसाबाड़ी से संजय मानिकपुरी,अतुल राजपूत,कपूरचंद पटेल,आशीष द्विवेदी,रवि पोर्ते,देवेश शंकर देवांगन,हेमसागर पटेल,नरेन्द्र गोस्वामी दौरे पर है!