पुरानी पेंशन योजना लौटने पर विद्युतकर्मियों में खुशी की लहर..जनता यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने CM और ऊर्जा मंत्री का जताया आभार…

1356

कोरबा। प्रदेश समेत देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने दिन-रात समर्पित होकर परिश्रम में जुटे विद्युतकर्मियों की फिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री ne ऊर्जा मंत्री टीएस सिंह देव ने पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है। सीएम व प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्री बघेल व टीएस बाबा की इस सौगात से बिजलीकर्मियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। नवरात्र से पहले मिले इस उपहार के लिए जनता यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह निर्णय प्रदेश के यशस्वी सीएम का अपने ऊर्जावान ऊर्जा उत्पादकों के प्रति स्नेह प्रदर्शित करता है। संजीवनी की तरह पुनर्जीवन प्रदान करने वाली पुरानी पेंशन योजना की बहाली निश्चित तौर पर विद्युतकर्मियों के लिए नई ऊर्जा बनेगी और वे देश-प्रदेश को रोशन करने के अपने मिशन को और उत्साह के साथ गतिशीलता प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय होगा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा नई पेंशन सेवा अंतर्गत आने वाले विद्युत कंपनी के 10000 कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की गई है। इस सौगात के लिए जनता यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने विद्युत कंपनी के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।