पुलिस ऑफिसर की बेटी के इश्क में हुए थे गिरफ्तार, मिली ‘उम्र कैंद’ की ‘खूबरूरत सजा’

0
411

नई दिल्ली. क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की हाल ही में भारतीय टेस्ट प्लेइंग 11 में वापसी हुई जिसके बाद वो शतक और अर्धशतक लगाकर ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड’ के दावेदार बन गए. इस सलामी बल्लेबाज की पर्सनल लाइव उनकी बल्लेबाजी की तरह धमाकेदार है. आइए जानते हैं कौन हैं उनकी ‘लेडी लक’

मयंक अग्रवाल ने करीब 7 साल तक आशिता सूद के साथ डेटिंग की और वो इस हसीना के इश्क में गिरफ्तार होते चले गए.मयंक अग्रवाल ने बेहद फिल्मी स्टाइल में आशिता सूद को प्रपोज किया. उन्होंने जनवरी 2018 को थेम्स नदी के किनारे बने ‘लंदन आई’ झूले पर आसमान में रिंग पहनाई.मयंक अग्रवाल ने 4 जून 2018 को आशिता सूद के साथ सात फेरे ले लिए और खुद के लिए ये ‘खूबसूरत उम्र कैद’ की ‘सजा’ चुनी.मयंक अग्रवाल की वाइफ आशिता सूद के पिता परवीन सूद कर्नाटक के डायरेक्टर जनरल और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Director General and Inspector General of Police) हैं.आशिता सूद ने ‘क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन’ से ‘मास्टर ऑफ लॉज’ की पढ़ाई की है.आशिता सूद कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की रहने वाली हैं. मयंक अग्रवाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनकी वाइफ सादगी पसंद हैं.