पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किसान से 98 हजार रुपये की उठाईगिरी के मामले में 2 बदमाश गिरफ्तार

36

The Duniyadari: जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने 2 बदमाशों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार किया है। ये बदमाश अकलतरा के सहकारी बैंक से 98 हजार रुपये निकालकर बाइक से जा रहे एक किसान से उठाईगिरी करने के मामले में शामिल थे।

घटना के मुख्य बिंदु

– *किसान से उठाईगिरी*: फरहदा गांव का किसान ढोलनारायण पटेल अकलतरा के सहकारी बैंक से 98 हजार रुपये निकालकर बाइक से जा रहा था। उसने बाइक की डिक्की में पैसे रखे थे और अकलतरा की एक दुकान में चायपत्ती लेने रुका था। इसी दौरान बदमाशों ने डिक्की से रुपये पार कर दिए।

– *CCTV में कैद हुई घटना*: उठाईगिरी की घटना CCTV में कैद हो गई, जिसमें दो बदमाश बाइक से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इसी आधार पर जांच शुरू की और बदमाशों के मध्य प्रदेश के अनूपपुर के रहने वाले होने की बात सामने आई।

– *पुलिस की कार्रवाई*: पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।